¡Sorpréndeme!

करोड़पति हैं CM Yogi के 27 किसान मंत्री, देश में किसानों की औसत आय 8 हजार | UP Election 2022

2022-02-24 496 Dailymotion

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंत्रिमंडल के 51 में से 42 मंत्री ताल ठोंक रहे हैं। नामांकन (Nomination) के वक्त जमा किये गये शपथपत्र की मानें, तो इनमें 27 मंत्रियों का मूल व्यवसाय खेती बाड़ी (Farming) है। मजे कि बात ये है कि जहां देश में किसानों (Kisan) औसत आय प्रतिमाह 8058 रुपये है, वहीं योगी जी (CM Yogi) के किसान मंत्री हर साल औसतन 5.94 करोड़ रुपये खेती बाड़ी से कमा लेते हैं। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...